परिस्थितियाँ कैसी भी हो हौलसे बुलंद होना चाहिए: आशा बाई शाहपुर | Paristhitiya kesi bhi ho hosle buland hona chahiye

परिस्थितियाँ कैसी भी हो हौलसे बुलंद होना चाहिए: आशा बाई शाहपुर

परिस्थितियाँ कैसी भी हो हौलसे बुलंद होना चाहिए: आशा बाई शाहपुर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - परिस्थितियाँ कैसी भी हो हौसले बुलंद होना चाहिए। चाहे जिदंगी में कितनी विकट परिस्थितियाँ क्यों ना आ जाये हिम्मत नहीं हारना चाहिए, ऐसा कहना है शाहपुर निवासी आशाबाई महेन्द्र का। वे बताती है कि जीवन में परिस्थितियाँ कैसी भी हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अग्रसर होना चाहिए। शहरी पथ विक्रेताओ के लिये प्रारंभ प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना से बुरहानपुर के पथ विक्रेतायें लाभान्वित हो रहें है।  

कोरोना संक्रमण के चलते आई परेशानी से इस योजना से काफी हद तक हितग्राहियों को निजात मिलने लगी है। इस योजना के तहत मिली सहायता से चयनित परिवारों ने आत्मनिर्भर बनने का बीड़ा उठाया है। काम छोटा ही, लेकिन भविष्य के लिये नई शुरूआत की है। बुरहानपुर जिले के नगर परिषद शाहपुर निवासी श्रीमती आशाबाई महेन्द्र ने इस योजना का लाभ लेकर अपनी जिम्मेदारी को बखूभी निभा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत आवेदन किया। जिससे उन्हें दस हजार रूपये की आर्थिक मदद मिली है। उसे प्राप्त कर उन्होंने सब्जी का ठेला लगाकर कार्य प्रारंभ किया है। 
नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं, हाथ ठेला, फुटपाथ पर सभी प्रकार की साम्रगी बेचने वालो और मौची का काम करने वाले, फेरी लगाकर सब्जी, खाद्य सामग्री, जरुरी सामान बेचने वाले व्यक्ति मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार आदि के लिये उक्त योजना चलाई जा रही है। ऑनलाइन पंजीकृत और पात्र पथ व्यवसायियों को प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के जरिए 10 हजार रुपए की कार्यशील पूँजी के लिए मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News