न्यू इन्द्रा नगर नानाखेड़ा में भी बारिस लोगो को मिली राहत | New indra nagar nanakheda main bhi barish

न्यू इन्द्रा नगर नानाखेड़ा में भी बारिस लोगो को मिली राहत

न्यू इन्द्रा नगर नानाखेड़ा में भी बारिस देखा ने कैमिली लोगो को मिली राहत

उज्जैन (रोशन पंकज) - आज नगर में  हुई झमाझम बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली ।लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया, लगता है आगे आने वाले दिनों में भी  इंद्र देव इसी तरह मेहरबानी करते रहेंगे।

आज हुई बारिश के कारण श्रावण मास में बारिश नहीं होने की तपन कुछ हद तक समाप्त हो गई है।


शहर व आसपास हो रही लगातार बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरे फिर से मुस्कुराने लगे हैं, सोयाबीन की फसल को मानो अमृत मिल गया हो ।बाबा महाकाल इसी तरह सभी जनों पर कृपा बरसाए ताकि आगे आने वाले दिनों में किसानों के साथ साथ सभी लोगों के जीवन में उत्साह व उमंग के फूल खिलते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post