पलसुद पुलिस को मिली बड़ी सफलता | Palsud police ko mili badi safalta

पलसुद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वाहन चोरी एवं अवैध हथियार गिरोह का पर्दाफाश

5 लाख मुल्य की मोटरसाइकिले एवं अवैध हथियार जप्त

पलसुद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पलसूद (सुनील सोनी) - विगत दिनों समीपस्थ पलसूद नगर एवं आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने वाहन चोरी को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के निर्देशन में एवं एसडीओपी राजपुर दिवाकर सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी रंजना गोखले के नेतृत्व में 2 टीमें गठित की गई मुखबीर एवं तंत्र की सक्रिय किया गया दिनांक 16 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के राजपुर तरफ से पलसुद तरफ आ रहे हैं तथा दो आदमी सिलावद रोड तरफ से बिना नंबर की पैशन मोटरसाइकिल पर पिस्टल लेकर आ रहे हैं दो टीमें गठित कर जुनेद पिता जाकिर अली मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मोहल्ला पलसूद अली खान पिता अयूब खान मुसलमान उम्र 21 साल निवासी गुलशन नगर खरगोन फरदीन उर्फ सोनू पिता इकबाल मंसूरी उम्र 21 साल निवासी पलसूद तोशाम पिता खलील कुरेशी 22 साल निवासी मेहरबान गली खेतिया नदीम पिता शेख 19 साल निवासी हनुमान मंदिर के सामने सेंधवा रोड पलसूद को गिरफ्तार कर उनसे कुल 6 मोटरसाइकिलें दो पिस्टल व जिंदा कारतूस कीमत लगभग ₹500000 की जब तक किए गए

पलसुद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वाहनों में दो मोटरसाइकिल बिना नंबर पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर की हौंडा शाइन मोटरसाइकिल बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल की राशियों का विवरण आरोपियों से दो पिस्तौल दो जिंदा कारतूस वाहन गृह कार्य प्रणाली बस में बैठकर धार झाबुआ इंदौर जाता है भीड़ भाड़ वाले इलाके में मोटरसाइकिल की रेट जैसे ही व्यक्ति मोटरसाइकिल खड़ी करके काम के लिए जाता है उसका पीछा करते जो सदस्य के पास खड़ा रहता वह बाइक को उठाकर ले जाते उसको अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखते हैं धार झाबुआ इंदौर से चोरी कर खरगोन बड़वानी में ग्राहक ढूंढ कर उनको बेच देते हैं आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है उनसे और मोटरसाइकिल मिलने की संभावना है उक्त कार्रवाई में निरीक्षक चौहान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उप निरीक्षक गिरधारीलाल चौहान सहायक उपनिरीक्षक एक प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी आरक्षक जगदीश आरक्षक दीपक का विशेष सहयोग आगे भी पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों को वाहन चोरों पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News