पड़ोसी जिलों को छिन्दवाड़ा से नागपुर रेल की मिल सकेगी सुविधा | Padosi jilo ko chhindwara se nagpur rail ki mil sakegi suvidha

पड़ोसी जिलों को छिन्दवाड़ा से नागपुर रेल की मिल सकेगी सुविधा

पड़ोसी जिलों को छिन्दवाड़ा से नागपुर रेल की मिल सकेगी सुविधा

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - रेल्वे द्वारा आज किये गये सी.आर.एस.से  जिला एवं पड़ोसी जिलों की  को छिन्दवाड़ा से नागपुर रेल की सुविधा मिल सकेगी। जिससे छिन्दवाड़ा का रेल नेटवर्क दक्षिण भारत ,पूर्वी भारत एवं पश्चिमी भारत से जुड़ जायेगा। इस रेल्वे लाईन से छिन्दवाड़ा जिले में यातायात की सुगमता होगी, इससे जिले के व्यापार शिक्षा स्वास्थ्य, परिवहन , आर्थिक गतिविधि एवं अन्य क्षेत्रों में जनता के लिए सुविधाओं की बढ़ोत्तरी होगी । ज्ञातव्य हो की इस रेल लाईन की स्वीकृति सन् 2005 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मा. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यू.पी.ए.की सरकार द्वारा प्रदान की गयी थी और एवं मई 2005 में तत्कालीन रेल मंत्री माननीय लालू प्रसाद यादव जी एवं तत्कालीन उघोग एवं वाणिज्य मंत्री एवं जिले के सांसद माननीय कमलनाथ जी के द्वारा इस परियोजना का शिलायान्स छिन्दवाड़ा नगर के पोलाग्राउण्ड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में किया गया था। 


और तब से ही इस रेलवे परियोजना का कार्य प्रारंभ किया गया था। छिन्दवाड़ा से नागपुर रेल लाईन अतिशीघ्र प्रारंभ करवाने पर काँग्रेस सेवादल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मा. मनमोहन सिंह जी,  तत्कालीन रेल मंत्री मा. लालू प्रसाद यादव जी,  तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री, एवं जिले के पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं वर्तमान जिले के सांसद माननीय नकुलनाथ जी का आभार व्यक्त किया हैं एवं जिले की जनता जर्नादन को छिन्दवाड़ा से नागपुर रेल लाईन प्रारंभ होने पर बधाईयां एवं शुभकामनाऐं दी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News