जोरदार बारिश से नगर पालिका क्षेत्र का बगदून तालाब हुआ ओवरफ्लो | Jordar barish se nagar palika shetr bagdun talab hua overflow

जोरदार बारिश से नगर पालिका क्षेत्र का बगदून तालाब हुआ ओवरफ्लो

कालोनियों के मकानों में घुसा पानी

जोरदार बारिश से नगर पालिका क्षेत्र का बगदून तालाब हुआ ओवरफ्लो

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र  वार्ड क्रमाक 27 ,28 ,29 में  लोगों के घरों में जोरदार बरसात होने से बगदून तालाब लबालब होकर ओवरफ्लो होने लगा। प्राप्त जानकरी के अनुसार  नगर पालिका क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर नंबर 3 के बगदुन मंडलावादा क्षेत्र के पुरानी बग़दुन में तालाब ओवरफ्लो  होने से बगदुन हाउसिंग के आस पास के मकानों एवं खाली जगहों में  चारो तरफ पानी भरने लगा । जिससे बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई  । लोगो के घरों में पानी घुसने लगा । जिसकी सूचना  मिलने पर नगर पालिका अमला अपने संसाधन  जेसीबी  लेकर मोक पर पहुंचि।   पानी की निकासी के लिए अनेक स्थानों पर नगर पालिका के अमले द्वारा खुदाई की गई। किन्तु पानी इतना अत्यधिक था कि खुदाई करने के बाद भी पानी का बहाव काम नहीं हो रहा था।  नगर पालिका अमला जेसीबी लेकर पानी निकासी के लिए  कई घंटों तक कड़ी मेहनत करते रहे । 


बगदुन स्कूल के सामने भी  लोगो के घरों में एवं खाली स्थानों पर पानी भर गया। जिसको जेसीबी की मदद से खुदाई करके निकाला गया जिससे लोगो ने राहत की सांस ली एवं नगर पालिका अमले को धन्यवाद दिया। वार्ड क्रमांक 27 एवं 28, 29 की झुग्गी झोपड़ी में भी लोगो के घरों एवं सड़कों पर पानी भर गया था ।जिसको नगर पालिका अमला द्वारा निकासी की गई ।अमले में स्वास्थ निरीक्षक प्रेमकुमार चौहान  , धर्मेन्द्र गुप्ता , जगदीश शर्मा  जॉन प्रभारी , महेश पूरी , ब्रज मोहन उपाध्याय , हर्षुल गोड़ , अमृद्दिन खान , कमल   आदि कर्मचारियों   के कार्य की क्षेत्र के रहवासियों ने सराहना की।
  स्वच्छता निरीक्षक प्रेम कुमार चौहान ने जनता को किसी भी स्थिति में समस्या होने पर तत्काल सूचना देने को कहा।  अपने मोबाइल नंबर लोगो को दिए।  जिससे तत्काल मोबाइल पर सूचना प्राप्त हो । जिससे टीम तत्काल मोके पर पहुंच सके।

Post a Comment

0 Comments