निजी अस्पतालों की लूट पर रोक लगे - गोपीकृष्ण नेमा | Niji aspatalo ki loot pr rok lage

निजी अस्पतालों की लूट पर रोक लगे - गोपीकृष्ण नेमा

निजी अस्पतालों की लूट पर रोक लगे - गोपीकृष्ण नेमा

इंदौर। (जाहिद मंसूरी) - भाजपा के वरिष्ठ नेता  गोपीकृष्ण नेमा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से  निजी अस्पतालों की लूट पर अंकुश लगाने की मांग की।उन्होंने कहा कि अस्पतालों ने मरीज़ों के साथ जबरदस्त लूटमार कर रखी है। आम आदमी बहुत ज्यादा परेशान है। श्री नेमा ने मांग की प्राइवेट अस्पतालों के पलंग के रेट एवं वेंटिलेटर सहित सभी आवश्यक सुविधाओं के रेट शासन स्तर से तय हों ताकि आम आदमी को सुलभ एवं तनाव रहित उपचार उपलब्ध हो सके। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने कहा मैं आज ही इस पर निर्णय कर शासन स्तर से पूरे प्रदेश के लिए निजी अस्पतालों के रेट तय कर दिए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post