आदिवासी युवा शक्ति द्वारा एसपी आदित्य प्रताप सिंह के जन्मदिन पर टंट्या मामा का चित्र देकर सम्मान किया | Adivasi yuva shakti dvara sp aditya pratap singh ke janmdin

आदिवासी युवा शक्ति द्वारा एसपी आदित्य प्रताप सिंह के जन्मदिन पर टंट्या मामा का चित्र देकर सम्मान किया

आदिवासी युवा शक्ति द्वारा एसपी आदित्य प्रताप सिंह के जन्मदिन पर टंट्या मामा का चित्र देकर सम्मान किया

धार - विश्व महामारी कोरोना covid-19 के चलते लोग दान में सतर्कता जागरूकता अभियान चलाकर निस्वार्थ भाव से सेवा सहायता स्नेह सहयोग दिया एवं कर्तव्य निष्ठा से इस रानी कार्य में इस जंग में कॉविड योद्धाओं के रूप में काम किया जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा उनके जन्मदिन पर टंट्या मामा का चित्र देकर सम्मान किया इस दौरान राष्टीय जयस के युवाओं ने धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह जी के जन्मदिन पर उन्हें महानायक टंट्या भील के छाया चित्र भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं इस दौरान राहुल सोलंकी जयस सुनिल चौहान सूरज डोड़वे बिसन सपनिया कमल मछार आदि उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post