नए एसडीएम श्री शिशिर गेमावत द्वारा गुरुवार को कार्यालय में पदभार ग्रहण किया
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद के नए एसडीएम श्री शिशिर जी गेमावत द्वारा पेटलावद एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया, तत्कालीन एसडीएम श्री गर्ग जी द्वारा श्री शिशिर जी गेमावत का स्वागत हार फूल की माला पहनाकर किया गया।
इस मौके पर पेटलावद तहसीलदार जितेंद्र अलावा तथा पूरा स्टाफ मौजूद था, श्री शिशिर जी गेमावत के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा पेटलावद तहसील संपूर्ण क्षेत्र की स्थिति अवलोकन कर क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किया जाएगा तथा क्षेत्र की समस्याओं तथा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा।
आपको बता दें कि श्री शिशिर जी गेमावत पूर्व में रीवा जिले के सहायक कलेक्टर(IAS) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे,
Tags
jhabua