मुक्तिधाम पर मुख्य अतिथि एसडीएम सरदारपुर विजय राय द्वारा वृक्षारोपण किया गया | Muktidham pr mukhya atithi sdm sardarpur vijay ray dvara vriksharopan

मुक्तिधाम पर मुख्य अतिथि एसडीएम सरदारपुर विजय राय द्वारा वृक्षारोपण किया गया

मुक्तिधाम पर मुख्य अतिथि एसडीएम सरदारपुर विजय राय द्वारा वृक्षारोपण किया गया

बरमंडल (नीरज मारू) - समीपस्थ ग्राम खुॅटपला  में स्थानीय मुक्तिधाम पर वृक्षारोपण किया गया, वृक्ष मित्र तथा ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 350 फलदार वृक्ष मुक्तिधाम पर लगाए गए हैं ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सरदारपुर विजय राय सरदारपुर थे, विशेष अतिथि दीपक फेमस भाजपा मंडल अध्यक्ष राजोद लाबरिया, ओमनारायण बन्ना युवा नेता संदला ,देवीलाल  श्रीकार भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, रामा जी चौधरी, जगदीश जाट, रामचंद्र मारू, राधेश्याम मारु ,नारायण  सिंह रघुवंशी ,सेवाराम जाट थे खुटॅपला का मुक्तिधाम वर्षों से जीर्णोद्धार की प्रतीक्षा देख रहा है इस मुक्तिधाम पर ग्रामीणों द्वारा लगभग 6 बीघा जमीन पर समतलीकरण कर व्यवस्थित गड्ढे खोदकर फलदार  आम ,जामुन, नारियल, पाम, कटहल आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया है , एसडीएम विजय राय द्वारा पौधारोपण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि पौधारोपण ही हमारी जवाबदारी नहीं है ,इनको बच्चों की तरह पाल पोस कर उनकी रक्षा कर, बड़ा करना हमारी जवाबदारी है ,यह हमारा प्रकृति के प्रति हमारा दायित्व भी है, वृक्षारोपण के पश्चात वृक्षारोपण के पश्चात एसडीएम विजय राय द्वारा स्थानीय गोपाल कृष्ण गौशाला का अवलोकन भी किया गया और वहां किए गए वृक्षारोपण तथा गौमुख कुंड, मंदिर गुफा ,गौपालन व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में आवश्यकता होने पर मनरेगा  द्वारा टीन शेड निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाने के भी निर्देश ग्राम पंचायत को दिए, इसके पश्चात एसडीएम  द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत का अवलोकन किया गया तथा वहां पुरानी योजनाओं के प्लेक्स हटाकर शासन की नई योजनाओं के फ्लेक्स लगाने के निर्देश रोजगार सहायक को दिए कार्यक्रम में कालूराम  सेठ  धूल चंद श्रीकार  ,सुरेश श्रीकार, भेरूलाल श्रीकार, रामचंद्र ठेकेदार ,बंटू मारू विनोद चौधरी  हितेश मारू  सहित खुटपला ,बरमंडल ,पदमपुरा के ग्रामीण तथा वृक्ष मित्र उपस्थित थे! कार्यक्रम  कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाकर तथा  सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया!

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News