सचिव की मनमानी से प्रभावित हो रहे हैं आम ग्रामीण जन | Sachiv ki manmani se prabhavit ho rhe hai aam gramin jan

सचिव की मनमानी से प्रभावित हो रहे हैं आम ग्रामीण जन

बैतुल/शाहपुर/भयावाड़ी (यशवंत यादव) - जनपद पंचायत शाहपुर के ग्राम पंचायत भयावाड़ी  में पदस्थ सचिव कई दिन से नहीं पहुंचे ग्राम पंचायत कार्यालय जिससे शासन की कई योजनाएं  प्रभावित हो रही है। समय पर गांव के आम जनों का कार्य नहीं हो पा रहा है इसके कारण ग्रामीणों परेशान होना लाजिमी है। एक तरफ सरकार सुशासन की दुहाई दे रही ही है वहीं दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे उनको पलीता लगाने में लगे हुए हैं, ऐसी घटना बैतूल जिले के शाहपुर जनपद अंतर्गत भयावाड़ी ग्राम पंचायत की सामने आई जिसमें यहां के सचिव मंसाराम काकोड़िया आए दिन पंचायत के कार्य से नदारद रहते हैं शासन की कोई भी जनकल्याणकारी योजनाओं में रूचि लेकर कार्य नहीं करते हैं बल्कि कई दिनों तक पंचायत कार्यालय तक नहीं पहुंचते जिससे जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र समग्र आईडी में नाम जुड़वाना, अंत्येष्टि सहायता पेंशन जैसे कई सामाजिक कल्याण के कार्य अत्यधिक मात्रा में लंबित है के कारण ग्रामीण जन ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के बीच में चक्कर काट काट कर परेशान हो रहे हैं पर उनके कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

सचिव यह की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी वरिष्ठ कार्यालयों में मौखिक लिखित व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत कर चुके हैं परंतु उनकी दिनचर्या पर प्रशासन कोई अंकुश नहीं लगा पाया है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

Post a Comment

0 Comments