नवागत कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण | Navagat collector shri singh dvara karybhar grahan

नवागत कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण

नवागत कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नवागत कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने सोमवार को झाबुआ में कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह ने कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा से कार्यभार प्राप्त किया। श्री सिंह दतिया से स्थांतरित होकर झाबुआ आए हैं। श्री सिंह झाबुआ जिले के 44 वे कलेक्टर हैं। वे अधिकारियों से  परिचय प्राप्त किया और झाबुआ जिले में कोविड-19 की स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.पी.एस. चौहान, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री जे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद, श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, सुश्री संघवी, श्री एल.एन.गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नवागत कलेक्टर श्री सिंह का कलेक्टेªट पहुचने पर अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post