नर्मदा नदी से दिनदहाड़े निकाली जा रही है रेत हो रहा अवैध उत्खनन | Narmada nadi se dindahade nikali ja rhi hai ret

नर्मदा नदी से दिनदहाड़े निकाली जा रही है रेत हो रहा अवैध उत्खनन

नर्मदा नदी से दिनदहाड़े निकाली जा रही है रेत हो रहा अवैध उत्खनन

जबलपुर (संतोष जैन) -  शहर में भटौली गौरीघाट मुंगेली तिलवारा घाट नदिया घाट यह वह स्थान है जो रेत के अवैध खनन के लिए कुख्यात हो चुके हैं या दिनदहाड़े नर्मदा नदी के बीचों-बीच जाकर नाव और मोटर बोट से रेत निकाली जा रही है मां का आंचल छलनी किया जा रहा है बारिश ना होने से नर्मदा का जलस्तर फिलहाल कम है  उसी का फायदा उठाते हुए धड़ल्ले से अवैध रेत खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जून माह में नर्मदा से निडर होकर रेत निकालने वालों पर प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की थी लेकिन उसके बाद प्रशासनिक अमला कोरोना के नियंत्रण में व्यस्त है इसका फायदा उठाते हुए एक बार फिर से रेत खनन का अवैध कार्य शुरू हो चुका है मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के नियमानुसार नदी के बीच  से रेतनिकालना प्रतिबंधित है ठेकेदारों को जहां लीज मिलती है सिर्फ वहां जल और वायु अधिनियम के तहत अवैध खनन की अनुमति दी जाती है

Post a Comment

Previous Post Next Post