अपने जन्मदिन पर कोरोना से किसी का जीवन बचाने प्लाज्मा डोनेट किया, दूसरों को संदेश भी दिया
जबलपुर (संतोष जैन) - प्लाज्मा डोनर बलराज ने कहा यह जिंदगी कर्जदार रहेगी उस मेडिकल टीम की जिसने कदम कदम पर संभाला संक्रमण की जंग में अब बारी हमारी है मेडिकल कॉलेज में रविवार को वहां का पहला प्लाज्मा डोनेट हुआ 3 जून को संक्रमित पाए गए प्रेमसागर चौकी घमापुर निवासी 42 वर्षीय बलराज सोनकर के लिए यह अवसर इसलिए भी खास रहा क्योंकि रविवार को ही उनका जन्मदिन भी रहा पलजमा डोनेट करने के पहले उन्होंने ऐसा कुछ कहा यह जिंदगी मेडिकल टीम की करजदार है आज जरूरत है इस टीम का हिस्सा बनकर संक्रमण के खिलाफ जंग छेड़ी जाए 16 जुलाई को डिस्चार्ज हुए बलराज ने रविवार को अपने जन्मदिन पर प्लाज्मा डोनेट कर किसी को रोना संक्रमित का जीवन बचाने में अपना अहम योगदान दिया मेडिकल कॉलेज में 4 दिन पहले से कोरोना को जल्द स्वस्थ करने के लिए पूर्व में स्वस्थ हुए लोगों के ब्लड प्लाजमा एंटीबॉडी निकालने की शुरुआत की गई थी जैसा नाम वैसी एंटीबॉडी पूर्ण हुए किसी एक अन्य युवक ने सबसे पहले प्लाज्मा डोनेट करने सहमति दी लेकिन उनका एंटीबॉडी लेवल काफी कम होने पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी
Tags
jabalpur