नगरी प्रशासन द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान चलाया
अंजड (शकील मंसूरी) - नगर परिषद द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान चलाकर नगर वासियों को जागरूक किया अंजड़ नगर के विभिन्न चौराहों पर खड़े होकर नगर परिषद के सीएमओ मायाराम सोलंकी तथा राजस्व विभाग के तहसीलदार राजेश कोचले द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान चलाकर नगर वासियों से अपील की जा रही है आप चेहरे पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकले बाहर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से आप लोग पालन करें तथा शासन के दिशा निर्देश अनुसार भीड़ भाड़ ना करें इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मचारी जितेंद्र अंबाराम कौशल विजय मेहरा देवेंद्र संजय वर्मा तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी सभी ने मिलकर नगर में अभियान चलाकर नगर वासियों को समझाइश देकर माक्स वितरण किया।
Tags
badwani