टैक्स बार बुरहानपुर एसोसिएशन की 2020-21 की कार्यकारिणी गठित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - टैक्स बार एसोसिएशन, बुरहानपुर की नयी कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष के रूप में सीए प्रशांत श्रॉफ सर्वसम्मति से चुने गए ।
नव नियुक्त अध्यक्ष व्दारा उपाध्यक्ष (जीएसटी) सुनील कक्कड़, उपाध्यक्ष (आयकर) सीए पंकज सोमैय्या, सचिव चेतन यादव, सह सचिव सीए सुयश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष सीए अब्दुल कादर मोटरवाला, सह कोषाध्यक्ष महेश नवग्रहे और कार्यकारिणी सदस्य किरीट शाह, भरत सुतरवाला, ललित जैन( प्रवक्ता), अभिषेक मालेगावकर चुने गए।
वरिष्ठ कर सलाहकार सर्वश्री टी.के. मश्रुवाला, सुरेश श्रॉफ़, दीपक पटेल, गोपाल महेश्वरी तथा सभी सदस्यों द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
Tags
burhanpur
