एकलव्य बालक कोविड केयर सेन्टर से आज 4 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया
धार (अमन चौहान) - धार में आज एकलव्य बालक कोविड सेंटर से कुल 04 मरीज़ों को जो धार शहर के है उन्हें स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। उपस्थित रहे डॉ हेमंत नरगावे इंचार्ज नोडल अधिकारी,डॉ शोएब शेख, नर्सिंग प्रभारी सपना ठाकुर,आयुष नोडल डॉ नरेंद्र नागर, डॉ पंकज गोस्वामी, डॉ नानूराम चौधरी,डॉ सोहन,डॉ मेघा राजावत,मोहित वर्मा आयुष सहयोगी व सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
dhar city