नगर परिषद ने चलाया अभियान, आवारा मवेशियों को पकड़ के गौशाला भिजवाया | Nagar parishad ne chalaya abhiyan

नगर परिषद ने चलाया अभियान, आवारा मवेशियों को पकड़ के गौशाला भिजवाया

नगर परिषद ने चलाया अभियान, आवारा मवेशियों को पकड़ के गौशाला भिजवाया

अंजड़ (शकील मंसूरी) - बार बार मिल रही शिकायतों को देखते हुए। नगर परिषद अध्यक्ष *श्रीमती संतोष शेखर चंद जी पाटनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी C.M.O. साहब *श्री *मयाराम जी सोलंकी* के आदेश अनुसार  आज नगर में फिर से  आवारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया, गया आज 6 कर्मचारी  *दिपक*  *अंकित* *गफ्फार* *मुजू*  *असलम* *शादीक* ने नगर के मुख्य मार्गो से २२  आवारा मवेशियों को पकड़ कर आनंद गौशाला सकुशल दाखिल किया गया। 


अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।  नगर में बार-बार नगर वासियों की शिकायत पर नगर परिषद की टीम द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़कर आनंद गौशाला भिजवाया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post