नगर परिषद ने चलाया अभियान, आवारा मवेशियों को पकड़ के गौशाला भिजवाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - बार बार मिल रही शिकायतों को देखते हुए। नगर परिषद अध्यक्ष *श्रीमती संतोष शेखर चंद जी पाटनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी C.M.O. साहब *श्री *मयाराम जी सोलंकी* के आदेश अनुसार आज नगर में फिर से आवारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया, गया आज 6 कर्मचारी *दिपक* *अंकित* *गफ्फार* *मुजू* *असलम* *शादीक* ने नगर के मुख्य मार्गो से २२ आवारा मवेशियों को पकड़ कर आनंद गौशाला सकुशल दाखिल किया गया।
अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। नगर में बार-बार नगर वासियों की शिकायत पर नगर परिषद की टीम द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़कर आनंद गौशाला भिजवाया गया
Tags
badwani