चक्रवाती हवाओ से किसानों की फसले लेटी | Chakravati havao sebkisano ki fasle leti

चक्रवाती हवाओ से किसानों की फसले लेटी

मक्का व गन्ने की फसल को पहुचा भारी नुकसान

चक्रवाती हवाओ से किसानों की फसले लेटी

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगो का जनजीवन प्रभावित  हुआ है ।वही बीते गुरुवार व शुक्रवार चली चक्रवाती हवाओं के कारण अधिकत्तर ग्रामो में मक्का व गन्ने की फसलें जमीन पर लेट गई जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुचा ।जानकारी के मूताबिक ग्राम केदारखेड़ा व नांदीखेड़ा, लालवाड़ी व अन्य ग्रामो में गुरुवार 13 अगस्त को चली तूफानी हवाओ से केदार कायस्थ केदारखेड़ा में 2 एकड़ भूमि पर लगी मक्के व अन्य किसानों की मक्का की फसल जमीन पर लेट  गई ।ग्राम केदारखेड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि इस ग्राम की मक्का की फसल पूरी तरह हवाओ से चौपट हो गई है ।ग्राम लालवाड़ी के मनोज नावँगे ने बताया तेज चली हवाओ के कारण उनके खेत मे लगी गन्ने व मक्का की फसल जमीन पर गिर गई ।वही अन्य किसानों की फसलें भी चक्रवाती से खराब हो गई ।श्री नावँगे ने बताया गन्ने की फसल से ज्यादा नुकसान मक्के की फसल को पहुचा है ,पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण खेत की भूमि भी दलदली हो गई है ।ग्राम ससावड के संतोष,राजेश ने बताया तेज चल रही तूफानी हवाओ के कारण ग्राम के किसानों की मक्का ,गन्ने की फसल जमीन पर लेट गई है ।बीते कुछ समय पहले भी यही स्थिति हुई थी ।इसी तरह ग्राम अँधारिया में भी किसानों की फसलों को चक्रवाती हवाओं से भारी नुकसान पहुचा है ।उल्लेखनीय होगा कि ब्लाक के दूरदराज जैसे खेडलीबाजर,पस्तालिई माल, मोरखा,बोरदेही,छिपनिया,नरेरा,रतेड़ा के आस पास के ग्रामो में भी मक्का व गन्ना की फसलों को हवाओ से नुकसान हुआ है ।जबकि अभी मक्का की फसल का पूर्ण समय होने में लगभग डेढ़ माह का समय बाकी है अभी फसल पर फूल ही आ रहे है जबकि भुट्टे भी नही आए है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post