आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
केसूर (अनिल परमार) - ग्राम पंचायत केसुर मंगलवार शाम शांति समिति की बैठक रखी गई इस दौरान एसडीएम सत्यना रायण दर्रो ने साफ तौर पर कह दिया कि कोई भी त्यौहार बगैर परमिशन के नहीं मनाया जाए। एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल के चलते किसी भी प्रकार का त्यौहार हम नहीं मना सकते इसके खत्म होते ही दुगने उत्साह के साथ सभी अपने अपने त्यौहार मनाए कोई रोक-टोक नहीं होगी। इस समय नियमों का पालन करें सादलपुर थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार ने सभी लोगों से अपील की कि शांति व भाईचारे के साथ रहे। उधर दोनों ही समाज के लोगों ने आश्वस्त किया कि बगैर परमिशन के कोई भी त्यौहार नहीं मनाया जाएंगे हम खुद भी शासन के नियमों का पालन करेंगे। गणेश उत्सव को लेकर भी बात साफ हो गई कि कहीं पर भी सार्वजनिक रूप से स्थापना नहीं होगी। इस दौरान तहसीलदार भास्कर गाचके, सादलपुर थाने के एएसआई अशोक लहरी, पटवारी उमेदसिंह खतेडिया, अखिलेश यादव ,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश खत्री सहित दोनों हीं समाज के अनेक लोग मौजूद थे। मोहन सिंह जी राजावत जसवंत सिंह जी शेखावत दिलीप बना अनिल चौधरी महेश सेठ इसाक मंसूरी इजराइल हवलदार अजीज हवलदार गजेंद्र पटेल गणेश उत्सव समिति के सदस्य तेजाजी समिति एवं डोल ग्यारस के सभी पुजारियों को भी आमंत्रित किया गया था।
Tags
dhar-nimad