नगर निगम के पास नहीं है राशि रक्षाबंधन में वेतन के लाले | Nagar nigam ke pass nhi hai rashi rakshabandhan main vetan ke lale

नगर निगम के पास नहीं है राशि रक्षाबंधन में वेतन के लाले 

जबलपुर (संतोष जैन) - नगर निगम में यह शायद पहला मौका होगा जब कर्मचारी कंगाली में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे क्योंकि उन्हें त्यौहार के पहले वेतन नहीं मिल पाएगा शनिवार को अवकाश और रविवार को भी अवकाश है सबसे बड़ी बात जब निगम के पास रुपए ही नहीं तो वेतन मिलता भी कैसे बताया जाता है कि निगम इस बार चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से वेतन वितरण की तैयारी में था लेकिन यह राशि भोपाल से जारी ही नहीं हो पाई और आगे भी कब होगी यह किसी को नहीं पता निगम की लेकर जाकर ने यह कोशिश जरूर की थी कि वेतन 31 जुलाई के पहले ही हो जाए ताकि कर्मचारी रक्षाबंधन का त्योहार ठीक से मना सकें लेकिन राशि ना होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया


 रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व नहीं हो पायेगा  अध्यापकों का वेतन


  आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जबलपुर ने की बीईओ जबलपुर ग्रामीण को हटाने की मांग-


जबलपुर।आज आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव श्री गोविंद बिसेन के नेतृत्व में जबलपुर ग्रामीण  ब्लॉक के अध्यापक शिक्षक संवर्ग के अध्यापकों का विगत माह से रुकी हुई वेतन के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजलि सैलेट मैडम से मुलाकात हुई जिसमें उनसे इस बात का निवेदन किया गया कि एंपलाई कोड आने के बाद काफी समय मिला इसके बाद भी वेतन में इतना विलंब क्यों हुआ और क्या रक्षाबंधन की पूर्व वेतन हो जाएगा जबकि 23 जुलाई को ही प्रादेशिक ब्लॉक स्तरीय वेतन एवं एरियर्स की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बावजूद बी ई ओ कार्यालय द्वारा लापरवाही की गयी। इस बात पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभी सिर्फ वेंडर आईडी से वेतन लगेंगे अर्थात जिनके एम्पलाई कोड नहीं आए हैं उनकी वेतन जुलाई तक हो रही है और तकनीकी खामियों की वजह से एम्पलाई कोडधारी अध्यापकों की वेतन नहीं हो पाएगी। संभागीय अध्यक्ष डी के विश्वकर्मा ने बताया कि जबकि संघ के पदाधिकारियों द्वारा लगातार वेतन के संबंध में अधिकारियों से संपर्क किया गया। हर जगह सिर्फ आश्वासन मिला है। अभी तक वेतन के बारे में कोई चर्चा नहीं। रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए एवं बी ई ओ की लापरवाही से रक्षाबंधन त्यौहार के पहले वेतन बनना संभव नहीं हो रहा है ।IFMS में फिक्सेशन में हुई लापरवाही और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क शाहिद खान के द्वारा बहुत ही धीमी गति से कार्य किया गया जिसके कारण एंपलाई कोड धारी अध्यापकों के 3 माह से वेतन त्यौहार के पहले नहीं हो पाया। इस हेतु संघ के द्वारा मांग की जाती है कि इस गैर जिम्मेदाराना कार्य के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी और जिम्मेदार लिपिक शाहिद खान को तत्काल हटाया जाए एवं उनकी जगह शिक्षकों के हित में कार्य करने हेतु किसी अन्य अधिकारियों को नियुक्त किया जाए । इस संबंध में माननीय विधायक श्री अशोक रोहाणी एवं जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार बैरागी ,जिला अध्यक्ष शिवकुमार चौबे , जिला सचिव दीनानाथ चौधरी ,आशीष उपाध्याय ,शैलेश पंड्या ,अशोक चौरे ,ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ,सुम्मत सिंह पेन्द्रों ,राकेश मिश्रा एवं जबलपुर ग्रामीण के अध्यापक उपस्थित रहे।
अरविन्द तिवारी जिला प्रवक्ता 
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जवलपुर

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News