ना गंदगी करेंगे, ना गंदगी करने देंगे, अभियान की शुरुआत, स्वच्छता की दिलाई शपथ
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 18 अगस्त मंगलवार वार्ड क्रमांक 8 छत्रछाया कॉलोनी गेट पर नगर पालिका परिषद पीथमपुर द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव, एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह बघेल निर्देशानुसार गंदगी मध्य प्रदेश छोड़ो अभियान पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में किया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत वाहन से प्रचार कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर सफाई व्यवस्था को सुधार करने की पहल कर साथ ही साथ ही नगर पालिका परिषद पीथमपुर की सहयोगी संस्था '' डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेज '' के सदस्यों द्वारा कि गई गतिविधियों के माध्यम से वार्ड नं 8, में 200 से अधिक नागरिकों अभियान के बारे में जानकारी देते हुए समझाइश दी गई । ना गंदगी करेंगे ।ना करने देंगे । और पीथमपुर निकाय को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखेंगे ।अंत में सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वास्थ्य अधिकारी बी एस मेहता स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक विजय अहीर टीम लीडर अरुण तोमर उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad