मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भजन में झूम उठे श्रोता | Maryada purushottam shri ram ke bhajan main jhum uthe shrota

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भजन में झूम उठे श्रोता

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भजन में झूम उठे श्रोता

चौरई (सचिन वर्मा) - अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर पूरे चौरई नगर एवं ग्रामीण अंचलों में श्रीराम में भागवत ,कीर्तन ,भजन का आयोजन किया गया नगर एवं गांव को भव्य भगवा रंग से सजाया गया, वही सभी शिव मंदिर ,गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर ,श्री राम मंदिर, स्तनों में सुंदर पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया, चौरई तहसील के ग्राम लोहारा में भी शिव मंदिर में ऐसा ही कार्यक्रम देखने को मिला भजन कीर्तन, जहां संजय वर्मा द्वारा श्री राम धुन पर *पग भरत चले सियाराम सकी रे* शास्त्री संगीत पर सुंदर प्रस्तुति की गई सभी ग्राम वासियों के सहयोग से यहां आयोजन किया गया ,जिसमे क्षेत्र के कृषि मंडी सदस्य *श्रीमती संगीत संजय कुमार वर्मा*, शिवकुमार वर्मा आत्माराम वर्मा ,राहेश वर्मा, संतोष वर्मा ,संतु वर्मा , रवि वर्मा , उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post