विश्व हिन्दू परिसद द्वारा श्री राम मंदिर में आरती का आयोजन किया गया | Vishv hindu parishad dvara shri ram mandir main arti ka ayojan kiya

विश्व हिन्दू परिसद द्वारा श्री राम मंदिर में आरती का आयोजन किया गया

विश्व हिन्दू परिसद द्वारा श्री राम मंदिर में आरती का आयोजन किया गया

सूरत (प्रवीण शाह) - आज सूरत में आये त्रिकम नगर में विश्व हिन्दू परिसद द्रारा श्री रामजी के मंदिर में आरती का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड नं 13 के महिला अध्यक्ष नैना बेन के द्रारा आरती कराई गई। मंदिर परिसद के द्रारा सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया और सबी भक्त जनों को प्रसाद ओर आरती का लाभ दिया गया और परिसद के बाहर पताके फोड़ कर हर्स उल्लास के साथ कार्य सम्पन किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post