महिला अपराधों की विशेषज्ञ थानों में विकसित किए जाएंगे महिला थाने
जबलपुर (संतोष जैन) - महिला थाने को महिला अपराधों की विशेषज्ञ थाने में विकसित किया जाएगा महिला संबंधी सभी प्रकरण खासकर 12 वर्ष तक की बालिकाओं के बलात्कार पॉक्सो एसिड अटैक मानव तस्करी की विवेचना आदि महिला थाने को ट्रांसफर किए जाएंगे बलात्कार के प्रकरण में भले ही पीड़ित की शिकायत स्थानीय थानों में दर्ज की जाए लेकिन विवेचना महिला थाने को ट्रांसफर होगी जबलपुर सहित प्रदेश के 10 महिला थानों को इसके लिए चुना गया है
अभी महिला थाने में दहेज प्रताड़ना के प्रकरण
अब यह होगा
यदि पीड़ित स्थानीय थाने में सीधी पहुंचती है तो प्रकरण वहां दर्ज होगा लेकिन विवेचना महिला थाने को ट्रांसफर होगी
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर महिला थाने को महिला संबंधी हर तरह के प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं
सिद्धार्थ बहू गुणा एसपी जबलपुर
Tags
jabalpur