महापर्व पर्यूषण मे कत्लखाने बंद करने हेतू दिया ज्ञापन
झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - आगमी 15अगस्त शनिवार से श्वेताम्बर समाज के आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व प्रारम्भ होने वाले है। इन आठ दिनो मे हिंसा आदि के कार्य न हो तथा जीवों के प्रति सबके मन मे दया भाव हो इसलिए इन आठ दिनो तक कत्ल खाने एवं मांस आदि पर पूर्ण प्रतिबंध हो। इस विषय को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा को स्थानीय जैन संगठनो द्वारा दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुये जैन श्रैताम्बर श्रीसंध के सहसचीव रिंकू रूनवाल ने बताया की सकल श्वैताम्बर जैन श्री संघ के अध्यक्ष संजय मेहता, स्थानक श्री संघ के अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल, तेरापंथ जैन संघ झाबुआ के अध्यख पंकज कोठारी की सहमति से श्री मलबा जैन श्वेताम्बर महासंघ के केन्द्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी , भारतीय जैन संघटना के जिला अध्यक्ष सुनील संघवी चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अनिल रूनवाल, ने जिला कलेक्टर कार्यालय मे जिला कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा से मुलाकत कर उन्हे इस बाबत एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे कहा गया की केन्द्र सरकार एवं केंद्रीय पशु कल्याण बोर्ड के निर्देश अनुसार पर्यूषण पर्व पर पशु हत्या पर पूर्णतः रोक लगी दी गईं हे , परन्तु स्थानीय प्रशासन के ढीले रवेये के कारण उक्त महत्वपूर्ण आदेश का पालन नही होता जिसके कारण प्रतिबंध के बावजूद कत्लखाने चालु रहते हे तथा मांस विक्रय बे रोक थोक जारी रहता हे जो कि केन्द्र सरकार एवं पशु कल्याण बोर्ड के आदेश की खुली अवहेलना हे अतः इस वर्ष इसका सख्ती से पालन कराया जाय।
*कार्यवाई का दिया आश्वसन*
जैन संस्थाओ के पदाधिकारियों द्वारा दिये ज्ञापन पर कलेक्टर श्री सिपाहा ने आवश्यक कार्यवाई करने का आश्वसन दिया तथा उक्त संबंध मे आवश्यक कार्यवाई करने हेतू नगर पालिका के सी .एम .ओ .को निर्देशित किया।
Tags
jhabua