हथियार बंद लुटेरों ने तीन बाइक सवारों के साथ लूट की | Hathiyar band lootero ne teen bike sawaro ke sath loot ki

हथियार बंद लुटेरों ने तीन बाइक सवारों के साथ लूट की

हथियार बंद लुटेरों ने तीन बाइक सवारों के साथ लूट की

थांदला। (कादर शेख) - शहर के बाईपास पर दर्जनभर हथियारबंद लुटेरों ने तीन बाइक सवारों के साथ में 5 लाख से अधिक की लूट की। बंधन बैंक के कर्मचारि सोनू शिंदे, लखन अग्रवाल एवं रोहित सोलंकी के मुताबिक वह फिनकेयर फाइनेंस कंपनी के एजेंट है जी काकनवानी क्षेत्र के 4 गांवों से वसूली कर कर लौट रहे थे , इसी बीच लिमडी रोड पर बाईपास के समीप लगभग दर्जन भर हथियारबंद लुटेरों ने बाइक के आगे गाड़ियां रोक कर लूट को वारदात को अंजाम दिया। लूट की वारदात के शिकार हुए एजेंटों का कहना है कि उनके हाथ में रखे पैसों के बैग जो कि तीन अलग-अलग वाहनों पर एजेंटों के हाथ में थे बेग थे उन्हें छीन कर लुटेरे भाग गए। पुलिस थाना थाना के थाना प्रभारी विवेक शर्मा एवं टीम लुटेरों की खोज बिन के लिए अलग अलग दल बना कर लुटेरों की तलाश जारी कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post