लॉकडाउन से पहले पकड़ी देसी विदेशी शराब आबकारी विभाग की कार्रवाई
जबलपुर (संतोष जैन) - लॉकडाउन में शराब की अवैध रूप से बिक्री करने के लिए ले जा रही शराब आबकारी विभाग ने पनेरा पेट्रोल पंप के पास जबकि कुछ बधिया मोहल्ले में भी दबिश देकर बड़ी मात्रा में महुआ वाहन बरामद किया गया आबकारी कंट्रोल रूम के प्रभारी जी एस मरावी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7:00 बजे पनेरा पेट्रोल पंप के पास कार MP20 सीजी 3991 से आठ पेटियों में रखी 72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई कार चालक आईटीआई करमेता निवास सौरभ दुबे को गिरफ्तार किया गया शनिवार शाम कुछ बधिया मोहल्ले में एक घर का दरवाजा खुलवा कर तलाशी ली गई तो तीन डर्मों में लगभग 600 किलो महुआ लाहन और 7 लीटर कच्ची शराब जप्त कर मौके पर मौजूद जीतू बरमन को गिरफ्तार किया गया कार्रवाई में जीडी लाहोरिया रामायण त्रिवेदी नरेंद्र उनके नेक लाल चौधरी रमेश कुशराम राकेश यादव अनुराग शर्मा दीपचंद्र आए और सुरेंद्र जायसवाल शामिल थे
Tags
jabalpur