जबलपुर में कोरोना का कहर, 4 की मौत 65 नये पॉजिटिव, जिले में संक्रमित बढ़कर हुए 1814
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में को रोना ने फिर कहर ढाया है उपचार के दौरान चार कोरोना संक्रमित की मौत हो गई 65 नए कोरोना केस मिले हैं मृतकों में सदर निवासी 72 और 34 भर्ती पुरुष गौरी घाट निवासी 58 वर्षीय महिला और भान तलैया निवासी 63 वर्षीय महिला शामिल हैं गौरी घाट और भान तलैया निवासी महिला की कोरोना से मौत के बाद पाजी टू मिली शहर निवासी पुरुष ने शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया मृतक के परिवार में 11 सदस्य संक्रमित हैं वही कोरोना संक्रमित महिला पहले निजी हॉस्पिटल में भर्ती थी उसे शुक्रवार देर रात बेहोशी की हालत में मेडिकल में भर्ती किया गया था दोनों महिलाओं की मौत मेडिकल में शनिवार सुबह हुई प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार हुआ इसके अलावा सतना निवासी 75 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित वृद की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई जिले में अभी तक 1814 व्यक्ति को रोना संक्रमित मिल चुके हैं और 38व्यक्तियों की मौत हुई है
Tags
jabalpur