लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दुर्गादास राठौर जयंती मनाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर राठौर समाज द्वारा राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जयंती मनाई गई ।दुर्गा दास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजन कर मिठाई बांटी गई ।समाज के प्रमुख वक्ताओं ने दुर्गादास के जीवन पर प्रकाश डाला एवं दुर्गादास जी अमर रहे के नारे के लगाकर कार्यक्रम का समापन किया ।साथ कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस साल घर घर दुर्गादास जयंती को मनाने का आदेश राठौर समाज की प्रदेश की कार्यकारिणी द्वारा दिया गया । जिसमें निर्णय हुआ कि जुलूस नहीं निकाले एवं सादे समारोह में जयंती मनाए । इस को ध्यान में रखते हुए पीथमपुर में समाज के5पदाधिकारियों ने इकट्ठे होकर जयंती मनाई।
Tags
dhar-nimad