बड़ोदिया में गायरी समाज ने अमराजी का जन्मोत्सव मनाया | Badodiya main gayri samaj ne amraji ka janmotsav manaya

बड़ोदिया में गायरी समाज ने अमराजी का जन्मोत्सव मनाया

बड़ोदिया में गायरी समाज ने अमराजी का जन्मोत्सव मनाया

बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - ग्राम बड़ोदिया मैं मेवाड़ा गायरी समाज ने संतश्री 1008 अमराजी भगत का 178 वां जन्मोत्सव मनाया। साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में समाजजनों ने घर - घर दीप जलाकर संतजी के चित्र पर माल्यार्पण कर एक दूसरे को बधाई दी।ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष  गुरुदेव का जन्मोत्सव सांवलियाजी के निकट नरबदिया धाम में वाहन रैली के माध्यम से मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरॉना महामारी के कारण रैली को निरस्त किया गया। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती चौधरी जावरा के आह्वान  प्रदेश में समाजजनों घर - घर दीप जलाकर संतश्री के चित्र पर माल्यार्पण किया । बड़ोदिया के सहित आसपास के क्षेत्र में जन्मोत्सव मनाया। तहसील सचिव लखन चौधरी, गणपतलाल जी ,शंभुलाल ,मुकेश , कन्हैयालाल, राम प्रसाद,कमलेश,जगदीश, सुरपाल, नागेश्वर आदि ने संतश्री के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मोत्सव मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post