लगातार बारिश से आधा दर्जन से अधिक मकान ढहे | Lagatarr barish se adha darjan se adhik makan dahe

लगातार बारिश से आधा दर्जन से अधिक मकान ढहे


बैतूल (यशवंत यादव) - बीते 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से ब्लाक की सभी नदी नाले निर्माण उफान पर है ।कई ग्रामो के सम्पर्क शहर से टूट गए है ,आमलोगों के जनजीवन जहा तेज बारिश से प्रभावित हुआ है वही बीते 28 अगस्त को शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात ग्राम पंचायत सोमलापुर के ग्राम पस्तालई माल के आधा दर्जन से अधिक किसान व मजदूर वर्ग के लोगो के मकान ढह गये ।बताया जाता है कि पस्तालई माल में पिछले दिनो से हो रही तेज बारिश श्रीमती दुर्गी पति रंगु, गजना पति लालू सोने,शांता पति कोमल ,गुलाब पिता तिरजमाल नन्दलाल पिता कोमल,मनीष नागले,रवि पवार के मकान ढह गए है ।ग्राम में अन्य  ग्रामीणों के पुराने मकानो को भी ढहने का खतरा बना हुआ है ।ग्राम के सरपंच रवि पवार ने बताया ग्राम में गरीब तबके के लोगो के मकान गिरने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है उनके सामने रहने की समस्या खड़ी हो गई है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News