कुंडम फ्लाईओवर पुलिया भी दूसरा गहरानाला पुलिया ना बन जाए, फ्लाईओवर मैं गड्ढा बन गया
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के गहरा नाला पुलिया निर्माण मैं बरती गई अनियमितता का दंश सौसर विधानसभा सहित संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले के साथ-साथ इस मार्ग पर आवागमन करने वाले प्रत्येक परिवार ,व्यक्ति विशेष, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में प्रभावित होकर कष्ट सहन कर रहे है।
वर्तमान में
मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिससे छिंदवाड़ा ,सौसर भी अछूता नहीं है। बाढ़ की विभीषिका आप सबके सम्मुख है। अभी कई परिणाम आना बाकी है ।
इधर नागपुर छिंदवाड़ा महामार्ग पर कुड़म फ्लाईओवर पर बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है। जो फ्लाई ओवर का पानी इस गड्ढे से होकर नीचे गिर रहा है। पानी की वजह से फ्लाई ओवर के इस पुलिया पर नरमी आ गई है एवं नाली के समान सड़क धंस गई है। गड्ढा भी धीरे-धीरे बड़ा होते जा रहा है।
तत्काल प्रशासन द्वारा इस समस्या का निराकरण करना आवश्यक है।
अन्यथा भविष्य में यह फ्लाईओवर पुलिया भी गहरानाला पार्ट 2 ना बन जाए।
Tags
chhindwada