बुरहानपुर जिले में अब तक 687.1 मि.मी. वर्षा दर्ज
अगले 24 घण्टो में अति भारी वर्षा होने की संभावना
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले सहित अन्य जिलों में अति भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। बुरहानपुर जिले सहित खण्डवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, भोपाल रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, दमोह, सागर तथा होशंगाबाद संभाग के जिलों में भी अति भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रशासनिक अमले को अलर्ट रहने के निर्देश दिये है साथ ही संभावित जलभराव वाले क्षेत्र में निरंतर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया है।
*जिले में अब तक 687.1 मि.मी. वर्षा दर्ज*
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2020 से अब तक औसत वर्षा 687.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। विदित हो कि जिले में कल हुई वर्षा जिसमें बुरहानपुर तहसील में 10.6 मिमी, नेपानगर में 13.0 मिमी तथा खकनार में 3.0 मिमी रिकार्ड की गई है तथा औसत वर्षा 26.6 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। वहीं दिनांक 01/06/2020 से 29/08/2020 तक बुरहानपुर तहसील में 644.9 मि.मी., नेपानगर तहसील में 640.0 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 776.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
Tags
burhanpur