बोरदेही के दौरे पर सांसद ने दिया सारणी लादी सड़क निर्माण का आस्वासन | Bordehi ke doure pr sansad ne diya sarni ladi sadak nirman ka aswasan

बोरदेही के दौरे पर सांसद ने दिया सारणी लादी सड़क निर्माण का आस्वासन

बोरदेही के दौरे पर सांसद ने दिया सारणी लादी सड़क निर्माण का आस्वासन

आमला (यशवंत यादव) - बोरदेही पुलिस थाने के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुचे सांसद डी डी उइके ने ग्रामीण भाजपा मंडल के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ  सहित आमजन व व्यापारियों की बैठक में इलाके की समस्याओं की जानकारी ली।बैठक में उपस्थित मण्डल अध्यक्ष यसवंत यादव ,यदुराज रघुवंसी ,सरपंच रवि पवार ,संजय सूर्यवंसी ,ललित सूर्यवंसी ,मनोज विश्वकर्मा,अकरम खान सहित बैठक में उपस्थित लोगों ने बोरदेही मोरखा ,मुलताई की सुलभ आवाजाही हेतु सारणी लादी सड़क मार्ग निर्माण करवाने की मांग की ।जिस पर सांसद डी डी उइके द्वारा पी डब्लू डी विभाग के एस डी ओ व ई से मार्ग के स्टीमेट सहित अन्य कागजी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ।सांसद द्वारा उपस्थित सभी लोगो को शीघ्र उक्त सड़क मार्ग स्वीकृत करवाने का आस्वासन दिया गया ।उन्होंने कहा सारणी लादी सड़क सी सी निर्माण होगी जिसके लिए बड़े बजट की आवश्कता होगी वर्तमान में कोरेना संकट में शासन कम बजट के कार्य ही कर रही है । जब वे दिल्ली सत्र में जाएंगे तब वे प्राथमिकता से सारणी लादी सड़क की स्वीकृति हेतु पूर्ण प्रयास कर सड़क निर्माण करवाएंगे।सांसद को बोरदेही के व्यापारियों ,आमजनों ने बताया कि अगर लादी होते सारणी सड़क बनती है तो हेवी ,कमर्शियल वाहनों सहित बसे ,टैक्सियां उक्त मार्ग से आसानी से आवाजाही करेगी जिससे छेत्र के व्यापार पर भी अच्छा असर पड़ेगा व लोगो को पुराने जानलेवा ,ख़स्ताहाल बोरी बकुड़ मार्ग से निजात मिलेगी ।मोरखा मुलताई तक सारणी से सीधी आवाजाही लोग कर पाएंगे ।और उक्त मार्ग में पुराने मार्ग जैसे चढ़ाई व खतरनाक ढलान भी नही है ।सांसद महोदय द्वारा जिले के बड़े 3 ब्रिज व आमला में सोलर प्लांट की चर्चा आमजनों से की उन्होंने कहा वे आमला में  रेलवे कोच वर्कशाप के लिए भी प्रयासरत है ।और छेत्र के विकास के लिए और सड़कों सहित आमजनों की समस्याओ के लिए निराकरण के लिए सदैव आगे रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post