किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती और चैटिंग के बाद करने लगा ब्लैकमेल, हजारों रुपए ऐंठे
चेटिंग परिजन को दिखाने की बात कहकर आरोपी ₹40000 और मांग रहा था
जबलपुर (संतोष जैन) - फेसबुक पर दोस्ती करने 17 वर्षीय किशोरी मुसीबत में पड़ गई आरोपी ने किशोरी से फेसबुक पोस्ट और व्हाट्सएप चैटिंग वायरल करते हुए उसके परिजन को दिखाने की बात कहकर किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा ₹15000 ऐंठ चुका आरोपी किशोरी से ₹40000 और मांग रहा था किशोरी की शिकायत पर कोड रेड टीम ने उसे मंगलवार शाम भंवर ताल पार्क के पास से दबोच लिया और कोड रेड टीम की एसआई माधुरी ने बताया कि जून में किशोरी की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी फेसबुक के मैसेंजर पर चैटिंग के बाद दोनों व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगे कुछ दिनों से किशोरी ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी तो वे उसे ब्लैकमेल करने लगा ₹15000 ले चुके थे और फिर ₹40000 और मांग रहा था मंगलवार को व किशोरी को कॉल कर उसके घर जाने लगा किशोरी ने कोड रेड टीम को सूचना दी टीम के बताए अनुसार उसे भंवरताल गेट पर रुकने के लिए कहा और बताया कि पैसे लेकर पहुंच रही है टीम भी वहां पहुंच गई किशोरी के इशारा करते ही टीम ने आरोपी को दबोच लिया
Tags
jabalpur