स्कूलों में 40000 बच्चों की सुधारी जाएगी हिंदी, एक माह तक चलेगी शिक्षा विभाग की कवायद
एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा की मार्कशीट जारी
जबलपुर (संतोष जैन) - स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 40000 बच्चे ऐसे हैं जिनको ठीक से हिंदी लिखने और पढ़ने नहीं आती है अब कक्षा एक से लेकर 8 तक के ऐसे बच्चों की हिंदी सुधारने का बीड़ा शिक्षा विभाग उठाने जा रहा है जिले के हर गांव में ऐसे बच्चों की पहचान की जाएगी जिले के 5500 शिक्षकों की मदद ली जाएगी साथ ही आम व्यक्तियों पालको और घर के बड़ों का भी सहयोग लिया जाएगा एक माह के अंदर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को हिंदी में पारंगत किया जाएगा जानकारों के अनुसार इसके पीछे नई शिक्षा नीति का भी मसौदा है इसमें मातृभाषा को प्रमुखता दी गई है माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं एवं 12वीं के छात्रों की मार्कशीट मंगलवार को जिले में भेज दी है जिले के 462 स्कूलों के लिए इनका वितरण बुधवार से समन्वय संस्था महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यम से किया जाएगा
Tags
jabalpur