केंद्रीय मानव अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजकरण सिंह जी के पिता श्री का रोड दुर्घटना में निधन
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री तेजरकरण चौहान के पिता श्री रामचंद्रजी चौहान का गत दिनों दुर्घटना के बाद आकस्मिक निधन हो गया।
बता दें कि विगत दिवस बेरछा रोड पर श्री रामचंद्रजी चौहान अपने खेत पर जा रहे थे। इस दौरान बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें श्री चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। यहां हालात गंभीर होने पर उन्हें उज्जैन रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही श्री चौहान ने प्राण त्याग दिए।
स्व. चौहान की अंतिम यात्रा में शहर के सामाजिक संगठन, शासकीय कर्मचारी, संगठन पदाधिकारी, समाजसेवी और पत्रकारगण मौजूद रहे। इस दौरान शौक सभा का आयोजन भी किया गया।
Tags
ujjen