जैन समाज के एकता मंडल ने तपस्वी का किया सम्मान
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जैन समाज में पर्युषण पर्व के अवसर पर समाजजन निर्जल उपवास रखकर साधना कर रहे है। इसमें शहर के सकल जैन समाज एकता मंडल के सदस्य भी बड़ी संख्या में तपस्या कर रहे है। बुरहानपुर में आचार्य राजचन्द्र सूरीश्वर जी महाराज की निश्रा में 16 तपसियो का धर्म चक्र तप चल रहा है। जो की 84 दिनों का महातप है इसमें एकता मंडल के पराग शाह एवं प्रथम शाह यह तप कर रहे है, साथ ही निपुल शाह एवं अभिनव सेठिया ने 8 उपवास रखकर समाज को गौरवान्वित किया है। सभी तपस्वियों का मंडल द्वारा बहुमान किया जा रहा है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हर्ष चौरड़िया कार्यकारिणी अध्यक्ष यश जेलमी,सचिव राहुल डाकलिया रोशन जैन, ऋषभ जैन, शुभम जैन आदि उपस्थित थे।
Tags
burhanpur