जयस द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मनाया विश्व आदिवासी दिवस | Jys dvara shantipurn dhang se manaya vishv adivasi divas

जयस द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

जयस द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - देश में  फैल रही   कोरोना जैसी महामारी बीमारी को ध्यान में  रखते हुए जयस द्वारा 9 अगस्त रविवार को आदिवासी दिवस अनूठे तरीके से मनाया गया। नगर में हाथों में आदिवासी मसीहा टंट्या मामा,बिरसा मुंडा  की तस्वीर लेकर उन्हें याद किया गया एवं जल जंगल जमीन की सुरक्षा और आदिवासी समाज के  विकास के लिए  उनके दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली इस दौरान जयस कार्यकर्ताओं ने शोसल डिस्टेंस का भी  विशेष ख्याल रखा विश्व आदिवासी दिवस पर जयस कार्यकर्त्ताओ द्वारा  पोधोरोपण भी किया गया   जिसमें मेघनगर थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के मार्ग दर्शन में थाना परिसर में पोधोरोपण किया गया। इस अवसर पर जयस के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश वसुनिया तहसील अध्यक्ष माधु सिंह डामोर सहित जयस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post