झाबुआ जिले के समस्त नवीन पटवारी विभागीय परीक्षा मे उत्तीर्ण
झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - शुक्रवार को आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त म.प्र. ने नवीन पटवारियो के विभागीय परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये। इसमे जिला झाबुआ के समस्त नवीन पटवारियो ने उच्चतम अंको से परीक्षा पास कर अपनी दो वर्ष की परीविक्षा अवधि को पूर्ण कर ली है।
उक्त जानकारी म.प्र. पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, ने देते हुए बताया कि आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षा मे झाबुआ जिले मे पदस्थ समस्त 108 नवीन पटवारी उर्तीण घोषित किया गये। उल्लेखनीय है कि पूर्व मे राजस्व अनुभाग झाबुआ के समस्त 40 नवीन पटवारियो को तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा व्यवहारिक परीक्षा मे अनुत्तीर्ण कर दिया गया था। इस परिणाम से जिले के समस्त पटवारियो मे रोष व्याप्त हो गया और विरोध स्वरूप समस्त पटवारियो ने दिनांक 13 जुलाई को जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौपकर पुर्नमुल्याकन करने की मांग की गई और प्रदेश स्तर पर आयुक्त भू-अभिलेख और बदंोबस्त म0प्र0 तथा प्रमुख सचिव राजस्व के संज्ञान मे भी लाया गया। मामला प्रदेश स्तर पर तुल पकडने पर पटवारी संघ के इस विरोध प्रर्दशन और ज्ञापन सौपने पर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्य प्रदेश श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने विडीयो कांन्फ्रेस मे निर्देशत करते हुए कहा कि व्यवहारिक परीक्षा मे अनुर्तीर्ण समस्त पटवारियो के द्वारा प्रस्तुत प्रकरण फाईल का पुर्नमुल्यांकन किया जावे तथा प्रकरणवार अंको का विभाजन कर पृथक पृथक गणना कर पुनः अंक निर्धारण कर जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजे जाये।
आयुक्त भू-अभिलेख और बंदोबस्त म.प्र. ज्ञानेश्वर पाटिल ने हस्तक्षेप करने हुए पुर्नमुंल्यांन कर अंक निर्धारण करने के निर्देश दिये थे। पटवारी संघ के इस विरोध प्रर्दशन और ज्ञापन सौपने पर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्य प्रदेश ज्ञानेश्वर पाटिल ने आज विडीयो कांन्फ्रेस मे निर्देशत करते हुए कहा कि व्यवहारिक परीक्षा मे अनुर्तीर्ण समस्त पटवारियो के द्वारा प्रस्तुत प्रकरण फाईल का पुर्नमुल्यांकन किया जावे तथा प्रकरणवार अंको का विभाजन कर पृथक पृथक गणना कर पुनः अंक निर्धारण कर जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजे जाये।
श्री मुलेवा उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व अनुभाग झाबुआ अन्तर्गत तहसील झाबुआ, रामा, रानापुर के समस्त 40 नवीन पटवारीयो को तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी ने व्यवहारिक परीक्षा मे उत्र्तीणांक से कम अंक देकर सभी नवीन पटवारियो के साथ अन्याय कर अनुतीर्ण कर दिया था जबकि संद्वातिक परीक्षा मे अनुभाग के समस्त पटवाारी अच्छे अंको के साथ उतीर्ण हुए और प्रदेश की प्रावीण्य सूचि मे स्थान अर्जित किया किन्तुु व्यवहारिक परीक्षा मे इन सभी पटवारियो को मात्र 35, 36 अंक देकर अनुतीर्ण कर दिया गया। श्री मुलेवा ने बताया कि हमारे नवीन पटवारी प्रदेश स्तर पर आयोजित चयन परीक्षा मे 13 लाख लोगो मे चयनित होकर पटवारी बने है और उनको व्यवहारिक परीक्षा मे अनुर्तीण करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड करना ही था किन्तु हमारी जायज मांग को आयुक्त ने मानकर हमारे नवीन पटवारियो के साथ न्याय किया है । श्री मुलेवा ने बताया कि आयुक्त के निर्देशानुसार वर्तमान अनुविभागीय अधिकारी श्री मोहनलाल मालवीय ने समस्त नवीन पटवारियो के द्वारा जमा की गई समस्त फाइल का सुक्ष्मता पूर्वक गहन निरीक्षण करते हुए पुर्नमुंल्यांकन किया जिसमे समस्त 40 नवीन पटवारी उर्तीर्ण पाये गये क्योकि प्रकरणवार सभी पटवारियो ने फाइल बनाकर जमा की गई है और उसी अनुरूप अंको का विभाजन किया गया जिसमे समस्त पटवारी साथी अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण हे गये है। म. प्र. पटवारी संघ जिला झाबुआ ने आयुक्त भू-अभिलेख और बंदोबस्त ज्ञानेश्वर पाटील जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहनलाल मालवीय प्रांताध्यक्ष उपेन्द्रसिंह बाघेल का आभार व्यक्त किया है।
Tags
jhabua