हाथ मे फालिया लेकर लोगो मे भय फैलाने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल | Hath main faliya lekar logo main bhay failane wala giraftar

हाथ मे फालिया लेकर लोगो मे भय फैलाने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

पकड़ा गया व्यक्ति खरगोन जिले का रहने वाला है

हाथ मे फालिया लेकर लोगो मे भय फैलाने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

अंजड़ (शकील मंसूरी) - न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय के समक्ष पुलिस थाना ठीकरी से अवैध रूप से धारदार लोहे का फालिया कब्जे में रख ठीकरी के चौपाटी नामक सार्वजनिक स्थान पर उसे लहराकर लोगो मे भय फैलाने वाले आरोपी सुभाष पिता दारासिंह निवासी सेगांव थाना ऊन  जिला खरगोन को गिरफ्तार कर प्रस्तुत किया जिसे कोर्ट ने उसे वारण्ट के साथ  केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया ।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना    वाले दिन थाना ठीकरी में पदस्थ  प्रधान आरक्षक कोटवाल जाधव पुराना बस स्टैंड पर  सूचना मिली थी कि चौपाटी पर एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर हाथ लोहे का धारदार फालिया लेकर घूम रहा है तथा लोगो को डरा धमका रहा है,पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपी के कब्जे से अवैध धारदार लोहे का फालिया को जप्त कर आरोपी सुभाष को गिरफ्तार किया था। न्यायालय द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते आरोपी को केंद्रीय कारागार बड़वानी भेजा गया।।

Post a Comment

Previous Post Next Post