हरद नंदी मै बना डेम मै वाल न होने से मंडरा रहा खतरा
धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - छिंदवाड़ा जिले के तहसील हर्रई विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम झिरना घोरावाडी हरद नंदी मै डैम बना हुआ है लेकिन डैम के किनारों मै वाल न होने से दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है ।अधिक पानी होने से रोड मै पानी भर जाता है,तथा किसानों को भी फसलों मै नुकसान पहुंचता है, और असामाजिकतत्वों के द्वारा दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है ।किसानों ने अतिशीर्घ रोड के किनारों मै वाल बनबाने की मांग शासन से कि है । पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है प्रशासन भी यह देख रहा है कि दुर्घटना होगी उसके बाद ही कोई कार्य प्रारंभ किया जाएगा दुर्घटना से पूर्व भी सरकार व प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की अति आवश्यकता है नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा।
Tags
chhindwada