हरद नंदी मै बना डेम मै वाल न होने से मंडरा रहा खतरा | Hrad nadi main bana dam main wall na hone se mandra rha khatra

हरद नंदी मै बना डेम मै वाल न होने से मंडरा रहा खतरा


धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - छिंदवाड़ा जिले के तहसील हर्रई विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम झिरना घोरावाडी हरद नंदी मै डैम बना हुआ है लेकिन डैम के किनारों मै वाल न होने से दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है ।अधिक पानी होने से रोड मै पानी भर जाता है,तथा किसानों को भी फसलों मै नुकसान पहुंचता है, और असामाजिकतत्वों के द्वारा दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता  है ।किसानों  ने अतिशीर्घ रोड के किनारों मै वाल बनबाने की मांग शासन से कि है । पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है प्रशासन भी यह देख रहा है कि दुर्घटना होगी उसके बाद ही कोई कार्य प्रारंभ किया जाएगा दुर्घटना से पूर्व भी सरकार व प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की अति आवश्यकता है नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News