हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक श्री राम मंदिर निर्माण का अयोध्या मे बुधवार को होगा भूमि पूजन
बुधवार का माहौल होगा दिवाली जैसा, की जा रही पहल
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बुधवार के दिन भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन तथा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा,
प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य की प्रतीक्षा भारत देश के हिंदुओं के साथ साथ संपूर्ण विश्व के हिंदुओं द्वारा की जा रही है, इस भव्य मंदिर निर्माण कार्य की प्रतीक्षा हिंदू धर्म के साथ-साथ भारत देश में निवासरत प्रत्येक धर्म के नागरिक बड़ी श्रद्धा के साथ तथा बड़े उत्साह से अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं,
यही उत्साह रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव, नगर, तथा शहर के निवासरत सभी लोगों द्वारा बड़े उत्साह से बुधवार के दिन को दिवाली जैसा माहौल बनाया जा रहा है,
सभी नागरिकों द्वारा विशेष रूप से हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों द्वारा बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ एक पहल की जा रही है कि प्रत्येक घर पर दीपक लगाए जाएं तथा जय श्री राम के गगनचुंबी जयकारा लगाया जाए, संपूर्ण क्षेत्र के विभिन्न संगठनों द्वारा अपने-अपने गंतव्य स्थान पर भी विशेष रुप से शासन के निर्देशों को ध्यान में रखकर दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाने हेतु स्थानों का चयन किया जा रहा है,
Tags
jhabua