कंटेंटमेंट एरिया के दो व्यक्ति हुए कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव | Contentment area ke do vyakti corona virus sankramit positive

कंटेंटमेंट एरिया के दो व्यक्ति हुए कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव

कंटेंटमेंट एरिया के दो व्यक्ति हुए कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव

पेटलावद  (संदीप बरबेटा):- पेटलावद नगर में पूर्व में दो प्रथम केस एक वाहन चालक तथा उसकी पत्नी दोनों ही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण  से ग्रस्त पाए गए थे जोकि पेटलावद नगर के वार्ड क्रमांक 6 मैं मार्केटिंग सोसायटी के सामने वाले  हिस्से में निवासरत थे, क्षेत्र को प्रशासन ने कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया तथा प्रशासन द्वारा  पूरे मोहल्ले की थर्मल स्कैनर वह कुछ संदिग्ध व्यक्तियों  के ब्लड के सैंपल लिए गए थे,

 उन व्यक्तियों  के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को सुबह आई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला तथा 25 वर्षीय युवक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया इसकी पुष्टि पेटलावद बीएमओ एम एल चोपड़ा द्वारा की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post