सेहबाज खान को अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष नियुक्त
मनावर (पवन प्रजापत) - प्रदेश मे अल्पसंख्यकों हक़ अधिकार तालीम, तिजारत, तरक्की और भाईचारा और संघठित होने के मक़सद को लेकर मजबूती से काम कर रहे संघटन अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष *जनाब रियाज़ शेख़ साहब* कि सहमति से प्रदेश संगठन मंत्री मुश्ताक खान साहब कि अनुशंसा से कासिम खान साहब it cell श्योपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ओर शेहबाज खान साहब को धार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया नियुक्ति पर अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है और कहाँ प्रदेश के संपूर्ण जिले मे जल्द ही ब्लाक अध्यक्ष एव कार्यकारणी बनाकर जनहित के मुद्दों को उठाकर एव शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर समाज के अंतिम छौर तक फायदा पहुँचाया जाएगा ।
नियुक्त पर उनके चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है संगठन को आशा और उम्मीद है बेशक़ आप की नियुक्ति से संघठन को ऊचाईयां एव मजबूती मिलेगी ।
Tags
dhar-nimad