हिंदु बहनो ने बांधी मुस्लिम भाईयो की कलाई पर राखी | Hindu behno ne bandhi muslim bhaiyo ki kalai pr rakhi

हिंदु बहनो ने बांधी मुस्लिम भाईयो की कलाई पर राखी

दो दीन के लॉकडाउन के बाद बाजार मे उमड़ी भीड टीआई ने लोगो को दी समझाईश

हिंदु बहनो ने बांधी मुस्लिम भाईयो की कलाई पर राखी

रानापुर (ललित बंधवार) - नगर में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बहनो ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर तीलक कर मिठाई खिलाई तथा श्रीफल भेंट किया तो वही भाइयो ने भी अपनी बहनो को उपहार भेंट करते हुए जीवन भर बहनो की रक्षा का वचन दिया । कोरोना काल के चलते नगर में अनेक बहनों ने  मास्क लगाकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी तो भाईयो ने भी बहनो को उपहार स्वरूप सेनेटाइजर व मास्क भेंट किए । पर्व को लेकर बच्चो मे भी खासा उत्साह देखा गया । नन्ही नन्ही बहनो ने अपने नन्हे नन्हे भाईयो की कलाई पर राखी बांधी । इस दौरान नगर मे सांप्रदायिक सौहार्द भी दिखा अनेक हिंदू बहनों ने अपने मुस्लिम भाई की कलाई पर राखी बांधी । 

हिंदु बहनो ने बांधी मुस्लिम भाईयो की कलाई पर राखी

वही दुसरी और शनिवार रविवार दो दिन के लॉकडाउन के बाद बाजार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।बाजारों में राखियों की खरीदी करते महिलाएं व युवतियों की भीड़ दुकानों पर लगी रही। मिठाई और राखियों की दुकानों पर तो पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। भीड़ का आलम यह था कि कही कोई सोशल डिस्टेंस नही दिखा। दुकानदार चाहते हुए भी ग्राहकों की भीड़ को रोक न सके। थाना प्रभारी कौशल्या चौहान दो बार नगर का निरीक्षण करने निकली ।अनेक दुकानों पर टीआई ने रुक कर लोगों को सोशल डिस्टेंशन में रहने के लिए समझाया पर लोग लापरवाह बने रहे और थोड़ी देर दूर हटे उसके बाद वही स्थिति बन गई। दुकानों पर राखी की खरीददारी के लिए एक ही दिन छूट मिलने से ग्राहकी खूब हुई। अधर मुख्य मार्ग सुभाष मार्ग पर चार पहिया वाहनों के आने जाम की विकराल स्थित बनी रही।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News