पवित्र रक्षाबंधन का पर्व, भाई की कलाई पर बहना ने बांधा है प्यार | Pavitr rakshabandhan ka parv

पवित्र रक्षाबंधन का पर्व, भाई की कलाई पर बहना ने बांधा है प्यार

पवित्र रक्षाबंधन का पर्व, भाई की कलाई पर बहना ने बांधा है प्यार

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व की तैयारियां पिछले 8 दिनों से चल रही थी महिलाएं ओर युवतियां अपने भाइयों के लिए भाइयों के पसंद की राखियां पूजन सामग्री  श्रृंगार सामग्री आदी वस्तु खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंची थी। मेघनगर प्रसिद्ध राम भाई पान वाले के यहा रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधते हुए परिवार के सदस्य कोरोना वायरस सै फैली महामारी  की वजहा से बाजार मे चहल पहल थोड़ी कम नजर आई।

पवित्र रक्षाबंधन का पर्व, भाई की कलाई पर बहना ने बांधा है प्यार

लेकीन भाई बहन के अटूट बंधन प्यार का पर्व की वजहा से बाजर मे थोड़ी रौनक देखी गई ! महिलाओं ने पूजन सामग्री राखियां आदि की खरीदी की तो भाइयों ने भी बहनों के लिए उपहार - तोहफा देने के लिए उनके पसंद की साड़ियां गहने आदि की खरीदी की।  बहनों का कहना है की कोरोना महामारी की मार है तो पुरी सुरक्षा रखते हुए इससे बचना है लेकिन भाई के लिए जो प्यार है उसे कम नहीं करना है ओर प्यार कभी कम नहीं होगा। कोरोना महामारी से डर हैअ‍ॅ इसका असर त्योहारों पर भी दिख रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News