महिला पुलिस ने राखी बांध मास्क लगाकर रखने की हिदायत दी गई
झाबुआ। (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में नवागत पुलिस कप्तान के निर्देश में रोको टोको अभियान के तहत रक्षाबंधन के पावन पर्व त्यौहार को देखते हुए शहर में बिना मास्क के घूमते हुए लोगों को सेनीटाइजर कर मास्क वितरण कर उसे लगाने की हिदायत दी गई। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिला पुलिस ने राहगीरों वाहन चालक की कलाई पर रक्षा सूत्र ( राखी ) बांध वचन लिया के बगेर मास्क के अब कही नहीं जाओगे ओर बेवजह घर से बाहर नहीं निकलोगे। पुलिस की यह अनोखी पहल सराहनीय व काबिले तारीफ रही। इसकी चर्चा जोरो पर है।
Tags
jhabua