हनुमानताल पुलिस की अवैध कच्ची शराब उतारने के अड्डे पर दबिश
60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त करते हुये लगभग 500 लीटर लाहन किया गया नष्ट
फरार आरोपी संजू सोनकर की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा* सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार(भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये पतासाजी कर धरपकड़ करायी जा रही है।
थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनाॅक 4-8-2020 की दोपहर मे सूचना मिली कि संजू सोनकर भनतलैया देवराज ब्रश कम्पनी के पास स्थित अपने पुराने मकान के पीछे अवैध रूप से कच्ची शराब उतारकर बेचता है।
सूचना पर आज दोपहर हमराह स्टाफ के दबिश दी गयी, पुलिस को आता देखकर संजू सोनकर भाग गया, मकान की तलाशी लेने पर शराब बनाने के उपकरण एवं लाहन टंकियो मे भरा मिला, 2 गैस सिलेण्डर, 2 भट्टियो मे लगाकर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब उतारी जा रही थी। घटना स्थल से 4 प्लास्टिक की कुप्पियों मे भरी 60 लीटर कच्ची शराब, 2 भट्टी, 2 एचपी गैस सिलेण्डर, 2 एल्यूमीनियम हंण्डी, 2 प्लास्टिक की सटक लगी हुई चाड़ी जप्त कर 2 टंकियों में भरा हुआ लगभग 500 लीटर लाहन नष्ट करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपी संजू सोनकर की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आरक्षक रामजी पाण्डे एवं संजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur