एक्सपायर हुई सामग्री पर तारीख बदल कर बाजार मे बेंचने वाला फरार मुख्य आरोपी एवं उसका साथी गिरफ्तार | Expire hui samagri pr tarikh badal kr bajar main bechne wala farar

एक्सपायर हुई सामग्री पर तारीख बदल कर बाजार मे बेंचने वाला फरार मुख्य आरोपी एवं उसका साथी गिरफ्तार

एक्सपायर हुई सामग्री पर तारीख बदल कर बाजार मे बेंचने वाला फरार मुख्य आरोपी एवं उसका साथी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि  दिनाॅक 28-7-2020 की रात्रि मे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अम्बेडकर कालोनी मंे दबिश देते हुये काॅस्मैटिकएवं ब्रांडेड कम्पनी के एक्सपायरी डेट वाले सामान की तारीख बदल कर नई तारीख डालकर फिर से बाजार मे बेंचा जा रहा है।
                     सूचना पर एस.डी.एम श्री ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश गौर की उपस्थिति में एवं मार्ग निर्देशन में बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहाॅ गोदाम के बाहर एक व्यक्ति लाल रंग का आपे कंपनी के लोडिग आटो क्रमांक एमपी 20 एलए 7646  लिये  खङा दिखा जो पुलिस को देखकर आटो चालू करके भागने का प्रयास किया, संदेह होने पर वाहन को रोका गया , पूछताछ पर चालक ने अपना नाम  अनिल कुमार लेखवानी पिता ऊधम दास लेखवानी उम्र 42 वर्ष निवासी द्वारका नगर लालमाटी थाना घमापुर बताया एवं  गोदाम के कमरांे मे अपने साथियो प्रकाश उर्फ मजनू चांदवानी, लखन सिंधी, विक्की चांदवानी  एवं कमल सिंधी  का कास्मेटिक एवं घरेलू उपयोग का सामान का गोदाम होना बताया तथा उक्त चारों के द्वारा कंपनियों के असली सामान की  नकल कर  नकली सामान व  एक्सपायर हुई सामग्री पर तारीख बदल कर फिर से बाजार मे बेंचना बताया ,गोदाम से लगभग 42 लाख रूपये कीमती काॅस्मैटिक व अन्य सामान  जप्त करते हुये आरोपियो द्वारा कूट रचना कर  आम जनता से धोखाधडी कर उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करना व अवैध लाभ अर्जित करना एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं का अवैध रूप से भंडारण करना पाये जाने पर धारा 420,465,468,273 भादवि 3/7 ई सी एक्ट का अपराध  ंपंजीबद्ध करते हुये  अनिल लेखवानी को विधिवत गिरफ्तार किया गया था।
                      प्रकाश उर्फ मजनू चांदवानी , लखन सिंधी, विक्की चांदवानी  एवं कमल सिंधी जो जानकारी लगते हीे घरों से फरार हो गये थे, की सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.)  के मार्ग निर्देशन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी करते हुये सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
                      दोैरान तलाश पतासाजी के आज दिनाॅक 4-8-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश उर्फ मजनू चांदवानी निवासी द्वारका नगर एवं , लखन सिंधी निवासी शांति नगर सुबह घर आये हुये है, यह जानकारी लगते ही तत्काल दबिश देते हुये मजनू उफ्र प्रकाश चांदवानी पिता रमेश चांदवानी उम्र 40 वर्ष निवासाी द्वारका नगर घमापुर एवं लखन उर्फ राजकुमार नांदवानी उम्र 30 वर्ष निवासी गली न. 17 शांति नगर को पकड़ा जाकर प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर लखन उर्फ राजकुमार नांदवानी को न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रीय जेल निरूद्ध कराते हुये मजनू उर्फ प्रकाश चांदवानी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर यह  पता लगाया जा रहा है कि काॅस्मैटिक सामानों मे किस स्थान पर, एवं किस उपकरण के माध्यम से प्रतिरूपण किया जाता था। प्रकरण में दो फरार आरोपी विक्की चांदवानी एवं कमल सिंधी की सरगर्मी से तलाश जारी है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News